जयपुर में परिचित युवक के ब्लैकमेल कर एक विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। धोखे से नशीला पेय पिलाकर आरोपी परिचित ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए।
परिचित आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा और धमकी दी कि तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा। आमेर थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई प्रीति कुमारी कर रही है।

नशीला पेय पिलाकर रेप
पुलिस ने बताया- आमेर की रहने वाली 31 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। आरोप है कि मई-2025 में मिलने के बहाने आरोपी आया था। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे धोखे से पेय पदार्थ में नशा मिलाकर पिला दिया। नशीला पेय पीने के कारण बेहोशी की हालत में हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ रेप किया। अपने मोबाइल में अश्लील फोटो खींच लिए।
जिंदगी खराब करने की देता धमकी
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। अश्लील फोटोज से ब्लैकमेल कर आरोपी परिचित लगातार देहशोषण करता रहा। विरोध करने पर धमकाता- तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा। पिछले 5 महीने से ब्लैकमेल कर देहशोषण से परेशान होकर पीड़ित विवाहिता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। आमेर थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज करवाया।
