रेगर समाज ने निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्राः रावला चौक सहित विभिन्न मार्गों पर लोगों ने किया स्वागत गांगलास

BHILWARA
Spread the love


शिवराज शर्मा/ गांगलास 
रायला  क्षेत्र के गांगलास में सोमवार को बाबा रामदेव की भादवी बीज पर रेगर समाज ने शुभ मुहूर्त में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा  रामदेव मंदिर से शुरू हुई, जो रावला चौक, ब्राह्मणों का मोहल्ला, गुर्जरो का मोहल्ला  बस स्टैंड,बलाई का मौहल्ला   होते हुए  विभिन्न मार्गो से होते हुए  पुनः रामदेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बाबा रामदेव की ज्योत एवं निशान आकर्षण का केंद्र रहा ।।
वहीं शोभायात्रा में समाज के लोगों ने डीजे धुन पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान लोगों ने बाबा रामदेव की  ज्योत एवं निशान लेकर रामसा पीर, बाबा रामदेव की जय, रूणेचा के बाबा की जय के जयकारे लगाए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान शोभायात्रा में   खेमा रेगर, ऊंकार रेगर, मूला राम,दुर्गा रेगर, रामदेव रेगर, शिवलाल, चुन्नीलाल, रतनलाल, कालू लाल, बेणालाल, ओमप्रकाश, रामलाल, नारायणलाल, महावीर , नानूराम, रतनलाल, पप्पू लाल, गोमालाल,कैलाश, रामदेव, सुरेश, रतनलाल, श्याम लाल, राजेंद्र कुमार, राजू लाल, कन्हैयालाल, ओमप्रकाश, कल्याण, मथुरा लाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।