असहाय महिला के भूखण्ड पर माफियाओं की दबंगाई, दो जेसीसी,ट्रेक्टर चलाकर मचाया हुड़दंग,दी धमकीयां

BHILWARA
Spread the love



माण्डलगढ़ थाना क्षेत्र के  श्यामपुरा का है मामला

माण्डलगढ़। थाना क्षेत्र के श्यामगढ़ में सम्पत देवी पुत्री रामचन्द्र खटीक के पिता द्वारा दिए गए 70 वर्ष पुराने ग्राम पंचायत के सामने स्थित भूखण्ड जिस पर करीब 80 ट्रेक्टर ट्रोली पत्थरों के साथ कई छायादार हरे वृक्ष लगे हुए थे उन्हें दबंगो द्वारा
जिसमे आरोपियों में शंकरलाल पुत्र छीतरलाल जाति मीणा जालम की झोपडिया,
लेखराज पुत्र रामनाथ  मीणा माल का कुआ,


रामकुवार पिता दूदा मीणा जालम की झोपडिया,लेखराज मीणा जालम की झोपडिया,सुरजमल मीणा चावण्ड की झोपडिया,रूपचन्द पुत्र छीतरलाल मीणा चावण्ड की झोपडिया,भेरूलाल पुत्र  मीणा तालाब का झूपडा  द्वारा दो जेसीबी व ट्रैक्टरों की मदद से हमसलाह होकर भूखण्ड पर आए व दबंगाई करते हुए पत्थरों की दीवार के साथ-साथ हरे वृक्षों को तहस-नहस कर मौके से  चुराकर ले गए।

वही दबंगो द्वारा पीड़ित महिला को गाली-गलौच व धमकियां भी दी गई है जिससे महिला भययुक्त होकर इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है।माण्डलगढ़ थाना,श्यामपुरा पुलिस चौकी सहित स्थानीय स्तर पर पीड़ित द्वारा समक्ष अधिकारियों को समस्या से राहत की गुहार लगाई

लेकिन सुनवाई नही होने पर पीड़ित महिला द्वारा अपनी समस्या जिला पुलिस अधीक्षक को भेजकर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर भूखण्ड से गायब हुए सभी पत्थर व काटे गए हरे वृक्ष बरामद करवाने व भूखण्ड पर भविष्य में कोई परेशानी शरारती तत्व नही करे इसकी सुरक्षा की मांग पीड़िता द्वारा की गई है।