गिरडीया पंचायत को मिली करोड़ों की बड़ी सौगात

BHILWARA
Spread the love


उदलियास |  कोटड़ी क्षेत्र के  गिरडिया ग्राम पंचायत को मिली बड़ी सौगात सरपंच देवी लाल गुर्जर ने विधायक लालाराम बैरवा से मुलाकात कर गिरड़िया से सालरिया खुर्द तक डामरीकरण रोड एक करोड़ 80 लाख नया नवनीकरण सड़क


(2) गिरडिया से खेड़ी खुर्द तक डामरीकरण रोड एक करोड़ 32 लाख  से होगा विकास (3) गिरडिया में आंगनबाड़ी भवन निर्माण 13 लाख रुपया स्वीकृत हुए (4) राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिरडिया स्कूल में 32 लाख 90 हजार की लागत से तीन नए कमरे निर्माण  (5) गीरडीया सालरिया खुर्द खेड़ी खुर्द तीनों गांवों की तीनों स्कूलों में 3-3 लाख की लागत के सुलभ शौचालय निर्माण


सरपंच देवी लाल ने बताया कि विधायक लालाराम बैरवा ने मेरी पंचायत में विकास कार्य करवाया है और यह मूलभूत बहुत बड़ी आवश्यकता थी ग्राम पंचायत गीरडीया की जो मेरे लगातार निवेदन पर विधायक डॉक्टर लालाराम  बेरवा ने यह 5 बड़े काम स्वीकृत करवाया हैं इस लिए सरपंच देवी लाल गुर्जर ने विधायक लालाराम बैरवा ओर गिरडीया ग्रामपंचायत की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है