शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-कोली समाज के आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी की बड़ी उत्सापूर्वक तरीके के साथ पिवनिया तालाब में नहा कर आरती करके श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ पिवनिया टाला से त्रिमूर्ति चौराया, कुंडगेट के बालाजी व चमना बावड़ी से होते हुए कोली मोहल्ले पर भोलेनाथ की छतरी पर शोभायात्रा लाई गई।महिलाओं व बच्चियों ने डीजे पर भगवान के भजनों पर नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में आनन्द लिया।

भोलेनाथ की छतरी पर आके महिलाओं व पुरुषों ने आरती की व खीर व मीठे दाने के प्रसाद का वितरण किया।इस कार्यक्रम में कोली समाज के अध्यक्ष नरेश कोली,बाबा रामदेव के पुजारी भगतराम कोली,शंकर भगवान के पुजारी भवर कोली,पार्षद पुजा कोली,पार्षद पति पुष्पेन्द्र कोली,महेश कोली अध्यापक,कमलेश कोली कम्पाउंडर,दौलत कोली,उमराव कोली,चन्द्र प्रकाश कोली,रमेश कोली,मुरली कोली,सुरज कोली,बलराम कोली,कुन्दन कोली,गोरी शंकर कोली,लोकेश कोली,नोरत कोली,मिश्री लाल कोली,लक्ष्मण कोली,रवि कोली,महेन्द्र कोली,गोपाल कोली,विमल कोली,मनोज कोली,संतोष कोली,बबलू कोली,अशोक कोली,मिथुन कोली एवं समस्त नवयुवक कोली समाज के पुरुष-महिलाएं उपस्थित रहे।