आकोला (रमेश चंद्र डाड)
बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान गोवटा बांध
पर अमावस्या को संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई ।
शर्मा ने बताया कि दिपोत्सव पर बाण माता मंदिर की आकर्षक सजावट फ्लावर्स डेकोरेशन की गई विकास संस्थान के सदस्यों द्वारा लक्ष्मी पूजन किया गया । बैठक में मंदिर नव निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए दान पात्र खोला इसमें 5 लाख 19 हजार 906 रुपये सहयोग राशि प्राप्त हुई ।
संध्या वेला में बाण माता के महा आरती कर 1100 दीपक जला दीपदान किया गया । अन्नकूट का भोग लगाया इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी , कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ , अमित कुमार जोशी, प्रमोद कुमार,

अशोक कुमार , घीसू सिंह , भगवत सिंह ,धन्नालाल कुमावत ,भंवरलाल कुमावत, कैलाश चंद्र शर्मा ,लादू लाल कुमावत ,शक्ति सिंह, भेरूलाल धाकड़, हेमराज कुमावत ,धर्मचंद जैन , मांगीलाल कुमावत, शंभू लाल विकास संस्थान के सदस्यों सहित श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे ।

























